कम लोगों को भोजन दिये जाने को लेकर ग्रामीणों ने कम्युनिटी किचन को कराया बंद
एक ओर जहां गंगा में आयी बाढ़ अपना रौद्र रूप दिख रही है. वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर बाढ़ पीड़ितों के लिए खोले गये कम्यूनिटी किचन में कम लोगों को भोजन दिये जाने की शिकायत मिल रही है. प्रखंड के रामपुर व बोरना पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के लिए जी एन बांध पर कम्युनिटी किचन बनाया गया है.
गोगरी. एक ओर जहां गंगा में आयी बाढ़ अपना रौद्र रूप दिख रही है. वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर बाढ़ पीड़ितों के लिए खोले गये कम्यूनिटी किचन में कम लोगों को भोजन दिये जाने की शिकायत मिल रही है. प्रखंड के रामपुर व बोरना पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के लिए जी एन बांध पर कम्युनिटी किचन बनाया गया है. जहां बीती रात कम लोगों को ही भोजन उपलब्ध कराया गया. जिससे रामपुर पंचायत के ग्रामीण बाढ़ पीड़ित काफी आक्रोशित हो गये. रविवार की सुबह सैकड़ों बाढ़ पीड़ित ग्रामीण कम्यूनिटी किचन के पास एकत्रित हो गये और आक्रोशित होकर गुस्से में किचन को बंद करवा दिया. साथ ही कम्यूनिटी किचन में घुसकर बाढ़ पीड़ितों ने काफी हंगामा किया. महिलाएं एक ओर जहां थालियां बजा रही थी वहीं पुरुष प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. पंचायत के जनप्रतिनिधि मुखिया व सरपंच के पहल पर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया गया. प्रशासन द्वारा एस्टीमेट बनाए जाने के बाद ही पुनः कम्यूनिटी किचन शुरू किया जा सका. साथ ही कम्यूनिटी किचन में प्रशासन द्वारा 15 सौ लोगों के भोजन की व्यवस्था की गयी. रामपुर गांव के कई बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि एक और जहां गंगा की प्रलयंकारी बाढ़ की विभीषिका का झेल रहे हैं. लगभग लोगों का घर बाढ़ के पानी में डूब चुका है. हम लोग अपना घर बार छोड़कर विस्थापित होकर किसी तरह अपनी जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं. बाढ़ पीड़ित ग्रामीण दाने-दाने को मोहताज हैं. वहीं प्रशासन द्वारा चलायी जाने कम्यूनिटी किचन में भी भेदभाव किया जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों की संख्या काफी अधिक है. इसके बावजूद बहुत कम लोगों का भोजन रसोई में बनाया गया. बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन से सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता व राहत सामग्री में कोताही न करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है