-राहगीर के शोरगुल पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो लुटेरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
बेलदौर. थाना क्षेत्र के उसराहा चौढली जमींदारी बांध सह पथ के नारदपुर गांव समीप राहगीर से लूटपाट का प्रयास कर रहे दो नकाबपोश बाइक सवार सशस्त्र लुटेरों को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस को साैंप देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते मंगलवार की शाम करीब 6 बजे उक्त पथ के नारदपुर गांव समीप की बताई जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि चौढली के हल्का वासा गांव निवासी विपिन कुमार के रिश्तेदार नीतीश कुमार अपने ई रिक्शा से सवारी लेकर चौढली से उसराहा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उक्त पथ के नारदपुर गांव समीप हथियार से लैस नकाबपोश दो अपराधी पीड़ित नीतीश कुमार का ई रिक्शा रोक उसके साथ मारपीट करते हथियार का भय दिखाकर ई रिक्शा पर सवार लोगों से लूटपाट करने का प्रयास किया. इसी दौरान ई रिक्शा चालक उक्त पीड़ित युवक शोरगुल मचाने लगा तो शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ उक्तस्थल पर इकट्ठा होने लगा. ग्रामीणों की भीड़ को आते देख दोनों अपराधी भागने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर दोनों लुटेरा को पकड़कर बेलदौर पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उसराहा चौढली पथ के दोनों ओर घने पेड़ रहने के कारण घटना को अंजाम देने के लिए सड़क लुटेरों का सेफजोन बना हुआ है. इसके पूर्व भी उक्त पथ सुनसान रहने के कारण राहजनी की कई घटनाओं को लुटेरे अंजाम देकर बचते रहे. लेकिन इस बार पीड़ित एवं ग्रामीणों की तत्परता से लुटेरे बुरी तरह फंस गये. घटना को लेकर चौक चौराहे पर तरह की चर्चाएं भी गरम है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेद्र कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए सड़क लुटेरे से कड़ी पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है