चोरी के आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
पुलिस उक्त आरोपित से पूछताछ कर गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया
बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बलैठा पंचायत के जोरावरपुर पचाठ गांव से चोरी हुई विद्यालय के सामग्री के साथ एक आरोपित को पकड़कर ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस को सौंप दिया. वहीं पुलिस उक्त आरोपित से पूछताछ कर गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विदित हो कि बीते 18 जून की देर रात मध्य विद्यालय जोरावरपुर पचाठ के भंडार गृह का ताला तोड़कर चोरों ने सामग्री चुरा लिया था. उक्त मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश्वर सिंह ने बेलदौर पुलिस को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया. घटना के छह दिन बीत जाने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बीते बुधवार को ग्रामीणों ने जोरावरपुरा पचाठ गांव निवासी मनोहर यादव के करीब 18 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार को चोरी हुई सामान के साथ पड़कर बेलदौर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस पूछताछ में आरोपित ने दो युवक के साथ मिलकर विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है