विवादित भूखंड पर हो रहे निर्माण कार्य को रोकने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:19 PM
an image

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के बांके सिंह बासा गांव में एक विवादित जमीन पर जबरन कर रहे निर्माण कार्य को रोकने पहुंची पुलिस पर आरोपित पक्ष के लोगों ने पथराव किया. वहीं तीखी बहस एवं पुलिस को बंधक बनाकर पथराव किए जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर परशुराम सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ उक्तस्थल पहुंचकर भीड़ पर लाठी चार्ज करते हुए जवाबी कार्रवाई कर मामला शांत कराया. घटना मंगलवार के दोपहर की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ललन यादव एवं अनिल शर्मा के बीच एक बांसडीह के जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उक्त मामले में दोनों पक्षों के शिकायत पर पुलिस धारा 144 लागू कर प्रतिबंधित कर दिया था. वही जब एक पक्ष के अनिल शर्मा द्वारा उक्त विवादित भूखंड पर बने घर की छत ढलाई कार्य किया जा रहा था तो दूसरे पक्ष के लोगों की शिकायत पर थानाध्यक्ष के निर्देश पर एस आई रणवीर कुमार राजन पुलिस बल के साथ उक्त विवादित स्थल पर हो रहे काम रोकने के लिए पहुंचे. लेकिन पुलिस के इस कार्रवाई का विरोध कर आरोपित पक्ष के लोग तीखी बहस करते पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. आरोपित पक्ष गुट के ग्रामीणों ने भी उग्र होकर पुलिस को बंधक बनाकर तीखी झड़प करने लगे. स्थिति की गंभीरता को देख पुलिस ने तत्काल थानाध्यक्ष को मामले से अवगत कराया. वही मामले को गंभीरता से लेते थानाध्यक्ष परशुराम सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ उक्तस्थल पहुंचकर पथराव एवं हंगामा कर रहे लोगों को तितर बितर करने के लिए बाध्य होकर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. घटना की सूचना पर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि विवादित स्थल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू रहने के बाद भी एक पक्ष के लोगों द्वारा जबरन निर्माण कार्य किए जाने पर पहुंची पुलिस पर आरोपित पक्ष द्वारा पथराव किया गया. जिसमें पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. उक्त मामले को गंभीरता से लेते संलिप्त लोगों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version