रमुनियां खैर में बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर सांसद कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
पांच दर्जन से अधिक परिवार को बिजली नहीं मिल रही है. घर में बिजली कनेक्शन नहीं रहने से कठिनाई हो रही है
खगड़िया. सदर प्रखंड के रमुनियां खैर गांव की दर्जनों महिलाएं सांसद राजेश वर्मा के कार्यालय पहुंचकर बिजली कनेक्शन की मांग की है. खैर गांव की महिलाएं ने सांसद कार्यालय के प्रतिनिधी विकास को गांव में बिजली कनेक्शन लगाने की मांग को लेकर आवेदन दिया. महिलाओं ने बताया कि अब सिर्फ सांसद राजेश वर्मा से गांव में बिजली कनेक्शन दिलाने की उम्मीद है. लोजपा नेता कुंदन कुमार चंचल ने बताया कि खैर गांव के वार्ड संख्या एक में मांझी समाज के लोग वर्षों से रहते हैं. लेकिन यहां पर लगभग 50-60 घर में बिजली कनेक्शन नहीं है. बगल से बिजली का तार गया हुआ है. लेकिन पांच दर्जन से अधिक परिवार को बिजली नहीं मिल रही है. घर में बिजली कनेक्शन नहीं रहने से कठिनाई हो रही है. सांसद कार्यालय में कुंदन कुमार चंचल, माला देवी, मंजू देवी, सुलेखा देवी, अनिता देवी, राज कुमार, सपना कुमारी, सुधा देवी आदि महिलाएं पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है