सेवानिवृत होमगार्ड जवान का ग्रामीणों ने किया स्वागत

ओंकारनाथ 1984 से सेवानिवृत्ति तक बिहार होमगार्ड में सेवा दी

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:59 PM

खगड़िया. मानसी प्रखंड क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव निवासी ओंकारनाथ शर्मा उर्फ वकील शर्मा मंगलवार को होमगार्ड के पद से सेवानिवृत हो गये. ओंकारनाथ 1984 से सेवानिवृत्ति तक बिहार होमगार्ड में सेवा दी. उनके सेवानिवृति पर पश्चिमी ठाठा सरपंच मनोज कुमार, पूर्वी ठाठा उपमुखिया पवन पासवान, पूर्व वार्ड सदस्य अशोक तांती, प्रखंड वार्ड संघ के महासचिव विकास कुमार, वार्ड सचिव मोदी साह, अश्वनी सिंह, गंडौरी पासवान, पूर्व पंच विशो पासवान, निशाकर पंडित, अमित कुमार, शंकर दास आदि ने बधाई दी. सरपंच मनोज ने बताया कि ओंकारनाथ शर्मा बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देते थे. यहीं कारण है कि उनका पुत्र नीरज कुमार सहायक योजना पदाधिकारी, दूसरा पुत्र धीरज कुमार जीआरपी में पदस्थापित है. जबकि तीसरा पुत्र सूरज कुमार मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version