जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी, तीन रेफर
जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी, तीन रेफर
बेलदौर. थाना क्षेत्र के चौढली गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई. घटना शुक्रवार शाम की बतायी जा रही है. घटना में दोनों पक्ष से एक दर्जन से अधिक महिला एवं पुरुष घायल हो गया. शुक्रवार की शाम चौढली गांव में मारपीट की घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल टोल फ्री नंबर 112 पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायलावस्था में सभी घायलों को आनन-फानन पीएचसी भिजवाकर मामले की छानबीन में जुट गए. पीएचसी एक साथ पहुंचे एक दर्जन से अधिक घायलों को देख चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों के भी पसीने छूटने लगे. देर रात तक चिकित्सक पुलिस की निगरानी में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने में जुटे रहे. थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस संलिप्त दो आरोपित को पीएचसी से ही हिरासत में लेकर आवश्यक कारवाई में जुटे गए. घायलों की पहचान एक पक्ष के विनोद मिस्त्री ,सुमन कुमार ,कैलाश कुमार एवं दूसरे पक्ष के सुनीता देवी इसके पति गजेंद्र शर्मा, उपेंद्र शर्मा ,रूणा देवी इसके पति मुकेश मिस्त्री ललिता देवी इसके पति महेंद्र शर्मा एवं मीरा देवी का नाम शामिल है. वहीं गंभीर रूप घायल महिला रूणा देवी, ललिता देवी,ओझा देवी एवं उपेन्द्र शर्मा को पीएचसी के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया. वहीं घटना के संबंध में एक पक्ष के लोगों ने बताया कि फरिकेन के बीच जमीन को लेकर उपजे विवाद में घटना घटित हुई है. दूसरे पक्ष के फरिकेन शुक्रवार को हमलोगों के हिस्से की जमीन गोगरी पहुंचकर रजिस्ट्री करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान सूचना पर गोगरी पहुंचकर रजिस्ट्रार से मिलकर हमलोगों में उक्त रजिस्ट्री पर रोक लगवा दिया. इससे नाराज होकर दूसरे पक्ष के लोग गांव पहुंचकर पूर्व से घात लगाए था. जब देर शाम घर पहुंचे तो आरोपित पक्ष के लोग मिर्ची पाउडर छिड़ककर माहौल बिगाड़ते हिंसक झडप करने लगे. इसी दौरान दोनों पक्ष के बीच जमकर लाठी डंडे चलने लगे. मारपीट की घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. थानाध्यक्ष पुरेंद्र कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है. पुलिस पीएचसी में कैंप कर घायलों का इलाज एवं मामले में संलिप्त आरोपित को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है