विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर वीआइपी पार्टी की हुई बैठक

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर वीआइपी पार्टी की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:11 PM
an image

खगड़िया. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर गुरुवार को विकास सील इंसान पार्टी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष को चुनाव की तैयारी की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत किया. जिलाध्यक्ष ने पार्टी के सभी प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक तैयारी करने को कहा. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए अभी से लग जाये. उन्होंने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में वीआइपी पार्टी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंगी. सभी सीट पर जीत तय करने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी तैयारी करनी होगी. उन्होंने कहा कि वीआइपी के लिए सभी विधानसभा में बस थोड़ी सी ताकत सभी कार्यकर्ताओं को दिखाना होगा, जिससे खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा में एक मजबूत संगठन बनाया जा सके. बैठक में वीआइपी पार्टी के जिला प्रभारी नवीन कुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन सहनी, जिला प्रधान महासचिव धर्मवीर सहनी, जिला युवा अध्यक्ष राजकिशोर चौधरी, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष कमलेश्वरी चौधरी, मानसी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार सम्राट, सदर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी, चौथम प्रखंड अध्यक्ष भरत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद केवट, राहुल कुमार मंडल, शंकर मंडल, प्राणेश कुमार गुड्डू, नरसिंह कुमार मंडल, नारायण मुखिया, नरेश सहनी, पूर्व मुखिया उपेंद्र प्रसाद सिंह, रवि कुमार रजक, जोगिंदर केवट आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version