खगड़िया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज कुमार ने बताया कि विशालाक्षी का चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बिहार अंडर 23 महिला कैंप के लिए की गयी है, जबकि बालक वर्ग में हर्षित आनंद और कुणाल कुमार का चयन अंडर 23 टीम के लिए किया गया. अंडर 23 वर्ग का कैंप जगजीवन राम स्टेडियम खगौल दानापुर पटना में होगी. विशालाक्षी को अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी, बलुआ पटना में आयोजित कैंप में भाग ले रही है. तीनों खिलाड़ी जिले के लर्निंग क्रिकेट एकेडमी में नियमित अभ्यास करते थे. विशालाक्षी पूर्व में अंडर 19 बिहार, अंडर 23 बिहार, सीनियर बिहार टीम में खेल चूकी है, जबकि छात्र हर्षित आनंद अंडर 23 बिहार कैंप के लिए चयनित हुआ है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जूनियर सलेक्शन कमेटी द्वारा चयनित खिलाड़ियों की सूची बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटर जारी कर किया गया है. बताया जाता है कि हर्षित आनंद विजय मर्चेंट ट्रॉफी, वीनू मांकड़ ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी, अंडर 23 बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है. पूर्व के अंडर 23 के 15 सदस्य टीम के सभी खिलाड़ियों को कैंप में बुलाया गया है. कोसी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ तौसीफ मोहसीन व वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डॉ संजय मांझी ने बताया कि हर्षित आनंद कोसी महाविद्यालय के डिपार्टमैंट ऑफ कॉमर्स के बीकॉम प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024- 28 के छात्र हैं. हर्षित आनंद क्रिकेट कोच करमवीर कुमार व पीटीआई सुरेश बैठा की देख रेख में कोशी महाविद्यालय के मैदान में नियमित अभ्यास करते है. मौके पर डॉ कपिलदेव महतो, डॉ इंद्रभूषण, डॉ लक्ष्मीकांत, डॉ जयनंदन सिंह, रजनीश कुमार, मो. फारूक, छात्र नेता राजा कुमार, निखिल कुमार, प्रिंस, रौशन राणा, कॉलेज के अंखिल सिंह ने हर्षित आनंद के उज्ज्वल भविष्य की कामना की शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है