Loading election data...

कलश शोभायात्रा के साथ श्री श्री 108 विष्णु महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा शुरू

नगर परिषद के सन्हौली स्थित श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी में श्री श्री 108 विष्णु महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत यज्ञ को लेकर सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:34 PM

खगड़िया. नगर परिषद के सन्हौली स्थित श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी में श्री श्री 108 विष्णु महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत यज्ञ को लेकर सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. श्री शिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद के सानिध्य में रामजानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली में यज्ञ शुरू हुई. प्रथम चरण में कलश शोभायात्रा यज्ञ से प्रारंभ होकर सन्हौली दुर्गा मंदिर पहुंचा. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर नगर परिषद के विभिन्न मार्ग से गुजरते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा. कलश शोभायात्रा में कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. गाजे बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा की सेवा भाव में लोग लगे हुए थे. कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त जन साथ चल रहे थे. उत्तर चरण में यज्ञ मंडप पर श्री शिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के विद्वान पंडित व आचार्य द्वारा पंचाग पूजन, वैदिक पूजन के साथ अग्नि प्रज्ज्वलित कर यज्ञ की शुरुआत की गयी. साथ ही संध्या में नगर सभापति अर्चना कुमारी, वार्ड पार्षद सरिता पासवान, जिप सदस्या प्रिय दर्शना सिंह, वार्ड पार्षद पप्पू यादव, योग पीठ से जुड़े कुंदन बाबा, मानवानंद, डॉ जोतिन्द्र चौधरी, कविवर राजकुमार द्वारा संयुक्त रूस से दीप प्रज्ज्वलित कर धर्म मंच का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन पूर्व पंडितों के स्वस्ति वाचन एवं मंच पर उपस्थित लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. महायज्ञ को लेकर खगड़िया शहर में भक्ति का माहौल बना हुआ है. संगीत कलाकार माधवानंद, बलबीर, कुंदन, पवन, राजू, गुलशन द्वारा संगीत की धारा बह रही है. कार्य व्यवस्था के संचालन को लेकर शिक्षक नेता मनीष कुमार आदि लगे रहे.

भगवान को पाने का सरल मार्ग हैं भागवत कथा का श्रवण

:

परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज

श्री विष्णु महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के प्रथम दिन कथा व्यास परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज व विद्वान पंडित के वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ धर्म मंच पर सभी देवी देवताओं का आह्वान किया गया. पुनः कथा प्रारंभ हुई. स्वामी जी ने कहा कि भगवान को पाने का सरल मार्ग श्रीमद्भागवत कथा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version