विश्व हिंदू परिषद का किया गया गठन:जिलाध्यक्ष
विश्व हिंदू परिषद का किया गया गठन:जिलाध्यक्ष
श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पर शहर के एसडीओ रोड स्थित प्रसिद्ध श्री राधाकृष्ण मंदिर में बीते सोमवार की रात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि जन्माष्टमी के ही पावन अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद का 60 वर्ष पूर्व गठन हुआ था. भारतीय धर्म-संस्कृति, हिंदू जीवन के मूल्यों, आस्था व स्वाभिमान की रक्षा के लिए 60 वर्ष पूर्व विश्व के सबसे बड़े हिंदू संगठन, जिसने राम मन्दिर से हिंदू पुर्नोत्थान की यात्रा को सफलता पूर्वक आगे बढ़ाया. राधाकृष्ण मंदिर के मुख्य पुरोहित और विहिप के बाल संस्कार केंद्र प्रमुख प्रशन्नजीत झा ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर मंदिर की साफ -सफाई करके कार्यकर्ताओं द्वारा साजो सज्जा किया. रात्रि के मध्य बेला में भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य होने पर संपूर्ण मंदिर प्रभू के जय जयकार से गुंजायमान हो उठा. मौके पर विहिप के जिला मंत्री संजय कुमार वर्मा, वार्ड पार्षद पप्पू यादव, विनय भगत, बेलदौर प्रखंड मंत्री केशव मोदी, बजरंग दल के नगर संयोजक अभिमन्यु कुमार, संजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, रौशन झा, जयनंद गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है