16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति पूर्ण माहौल में 11 पैक्सों में हुआ मतदान, 56.83 फीसदी मतदाताओं ने 28 अध्यक्ष पद अभ्यर्थियों की किस्मत किया मतपेटी में बंद

धूप खिलने के साथ ही मतदाताओं की कतार लंबी होती चली गई

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के 11 पैक्सों में रविवार को चौथे चरण के तहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण माहौल में अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. वहीं 56.83 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर उक्त सभी अभ्यर्थियों की किस्मत मतपेटी में बंद कर दी. जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की कतार संबंधित बूथ पर लगनी शुरू हो गई एवं धूप खिलने के साथ ही मतदाताओं की कतार लंबी होती चली गई. वहीं अतिसंवेदनशील दिघौन बूथ पर मतदान शुरू होते ही पोलिंग एजेंट के लापरवाही के कारण हुई नोकझोंक से थोड़ी देर तक मतदान बाधित रही. जबकि महिला बुर्कानशी मतदाताओं के कारण मतदानकर्मियों को परेशानियों से जूझना पड़ा. वहीं नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग 11 पैक्स में कुल 56.83 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें दिघौन पैक्स में कुल मतदाता 1737 में 862 मत महिनाथनगर में कुल 1259 मतदाता में 738 मत कुर्बन पैक्स में कुल 1459 मतदाता में 942 मत, तिलाठी पचरासी पैक्स में कुल 2035 मतदाता में 1257 मत, वहीं बोबील पैक्स में कुल 2800 मतदाता में 1706 मत, माली पैक्स में कुल 1390 मतदाता में 839 मत, रामनगर तेलिहार पैक्स में कुल 1707 मतदाता में 990 मत, वहीं बेला नवाद पैक्स में कुल 1388 मतदाता में 794 मत वहीं पिरनगरा पैक्स में कुल 2338 मतदाता में 1092 मत वहीं इतमादी पैक्स में कुल 1304 मतदाता में 650 मत पचौत पैक्स में कुल 1388 मतदाता में 816 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अभ्यर्थियों की किस्मत मतपेटी में बंद कर दी. वहीं 11 पैक्स के 18805 मतदाताओं में 6618 पुरुष व 4068 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर 28 पैक्स अध्यक्ष अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला कर दिया. वहीं शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न होने से मतदान कर्मी प्रत्याशी व उनके समर्थक राहत की सांस ले रहे हैं. वहीं मतदान केंद्र से सील बंद मतपेटी देर शाम प्रखंड आईटी भवन स्थित वज्रगृह की ओर रवाना होते ही प्रत्याशी व समर्थकों के बीच चुनावी रुझान को लेकर जोर शोर से चर्चाएं शुरू हो गई है. वहीं जीत हार का चुनावी गणित में माथापच्ची करते प्रत्याशी एवं इनके समर्थक अपने अपने जीत का दावा करते अपने पक्ष में गिरे मतदान की चर्चा करने में मशगूल नजर आए. वहीं चुनाव के दौरान बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सतीश कुमार, सीओ अमित कुमार, आरओ सत्यनारायण झा , थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर परशुराम सिंह,अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार मतदान केंद्रों का जायजा लेते शांति पूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर डटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें