10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सदस्य बमबम सिंह हत्याकांड के आरोपित जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार

हत्या के बाद से मुख्य आरोपित फरार चल रहा था

एसटीएफ ने जम्मू कश्मीर पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार

अप्रैल 2023 में पीपरपांती निवासी वार्ड सदस्य बमबम सिंह की हुई थी हत्या

पसराहा. थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव में वार्ड सदस्य बमबम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद से मुख्य आरोपित फरार चल रहा था. एसटीएफ पटना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के सहयोग से वार्ड सदस्य हत्यारोपित दीपक उर्फ दीपन सिंह को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि आपराधिक घटना का अंजाम देने के बाद दीपक गिरफ्तारी के भय से जम्मू कश्मीर में छुप कर रहता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग एक साल आठ महीने पहले हथियारबंद अपराधियों ने वार्ड सदस्य बमबम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बमबम सिंह के पिता की भी अपराधियों द्वारा ही हत्या की गई थी. अब बमबम सिंह की अपराधियों ने हत्या कर दी. थाना के एसआई गोविंद पांडे ने बताया कि तीन दिन पहले जम्मू कश्मीर में छुप कर रह रहे हत्यारोपित दीपक उर्फ दीपन सिंह को गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को पसराहा थाना को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि पसराहा थाना के पीपरपांती गांव में अपराधियों ने वार्ड सदस्य बमबम सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया था. जख्मी हालत में बमबम सिंह को इलाज के लिए मायागंज भेजा गया था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी.

पुरानी रंजिश को लेकर वार्ड सदस्य की हुई थी हत्या

बताया जाता है कि पीपरपांती गांव में चल रहे पुराने विवाद को लेकर वार्ड सदस्य बमबम सिंह की हत्या कर दी गयी थी. घटना के समय बमबम सिंह अपने बासा पर बैठे थे. इसी दौरान आधे दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. परिवार वालों की माने तो इससे पहले बमबम सिंह के पिता को भी अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी. शनिवार को बमबम सिंह हत्याकांड के नामजद आरोपित पसराहा थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव निवासी दीपक उर्फ दीपन सिंह को एसटीएफ ने पसराहा थाना को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें