बीएड की डिग्री देने के नाम पर ठगी करने के मामले में चौकीदार गिरफ्तार
उसका भाई मुख्य आरोपित अभी भी फरार है
चौथम थाना का चौकीदार सहित दो लोगों पर हुई थी प्राथमिकी खगड़िया. बीएड व नर्सिंग की डिग्री देने के नाम पर ठगी करने के मामले में चौकीदार को गिरफ्तार किया गया है. रविवार की सुबह नगर थाना पुलिस ने चौथम थाना के चौकीदार अनिक प्रसाद उर्फ अनिल प्रसाद को गिरफ्तार किया है. जबकि नामजद आरोपित चौकीदार का भाई अभी भी फरार है. बताया जाता है कि गंगौर थाना क्षेत्र के लाभगांव निवासी स्व. राम महतो के पुत्र राकेश कुमार ने चौथम थाना के चौकीदार व उसके भाई के खिलाफ नालसी दायर किया था. जिसके बाद नगर थाना में चौकीदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि चौकीदार अनिल प्रसाद व उनके भाई से मुलाकात हुई थी. दोनों भाईयों ने बताया था कि वह बीएड सहित एएनएम, जीएनएम, इंटर, बीए, एमए की पढ़ाई कराते हैं. पढ़ाई के लिए घर पर कॉलेज खोल रखे हैं. चौकीदार के झांसे में आकर बीएड की डिग्री देने के नाम पर दो लाख 5 हजार रुपये में बातचीत फाइनल हुआ. राकेश ने बताया कि वह डिग्री के एवज में बीते 6 जनवरी 2020 को एडवांस के तौर पर 95 हजार रुपये लिया था. जिसका पावती रसीद चौकीदार अनिक प्रसाद द्वारा दिया गया. बाद में फोन भी दोनों भाइयों द्वारा नहीं उठाया जाने लगा. बाद में चौकीदार द्वारा बताया गया कि कॉलेज बंद हो गया है. जिसके बाद सूद सहित पैसा लौटाने की बात तय हुई. फिर रुपये नहीं लौटा कर फोन भी रीसिव करना बंद कर दिया. जिसके बाद पीड़ित युवक ने एसपी को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. बाद में न्यायालय में नालसी वाद दायर किया. ठगी मामले में बीती रात नगर थाना पुलिस ने चौकीदार अनिक प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसका भाई मुख्य आरोपित अभी भी फरार है. नगर थानाध्यक्ष सह ट्रेनी डीएसपी ने बताया कि चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है