12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर जलजमाव, मरीजों के साथ राहगीर भी परेशान

तेज हवा के साथ गुरुवार की सुबह से शाम तक हुई बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही

खगड़िया.

तेज हवा के साथ गुरुवार की सुबह से शाम तक हुई बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही. बारिश के साथ हवा चलने से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा था. इधर, लगातार बारिश होने से शहर के हॉस्पिटल के मुख्य द्वार के सामने वाली सड़क पर जलजमाव हो गया. इससे लोगों के साथ मरीजों को भी अस्पताल जाने में परेशानी झेलनी पड़ी. हॉस्पिटल के मुख्य रोड होते हुए भारती नगर, कोशी साइंस क्लासेज के बगल से गौशाला रोड जाने वाले लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. इस तरह सदर अस्पताल के पुराने परिसर में पानी भर गया. सिविल सर्जन कार्यालय, डीपीएम कार्यालय जाने वाले कर्मियों को काफी परेशानी हुई है. बारिश के दौरान राजेंद्र चौक पर लगने वाली अधिकांश सब्जी की दुकानें गुरुवार को बंद रही. देर शाम बारिश समाप्त होने के बाद दुकानें लगीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में बने नाले से जल की निकासी नहीं होने से बारिश होने पर जलजमाव होनेा आम बात हो गयी है. आलम यह है कि हल्की सी वर्षा में भी मुख्य सड़क पर पानी का जमाव के बीच पैदल चलने वालों सहित वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवश्यक कार्य को लेकर जरूरतमंद व्यक्ति छाता व रेनकोट के सहारे आवागमन करते दिखाई दिए. दोपहर बाद करीब दो घंटे बारिश ने राहत दी तो शहर में महिला, पुरुष की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन जैसे ही बारिश फिर शुरू हुई शहर वीरान हो गया. बताया जाता है कि दिन भर हुई झमाझम बारिश से किसानों को धान फसल बोने में सुविधा होगी. झमाझम बारिश के बीच किसान खेतों में धान रोपने की तैयारी करने लगे हैं.

कहते हैं नगर सभापति

नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि हॉस्पिटल के मुख्य द्वार के आगे जल-जमाव की समस्या वर्षों से चली आ रही है. भारती नगर में सड़क का निर्माण किया गया है. अब हॉस्पिटल मुख्य द्वारा के आगे की सड़क को जल-जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नाला निर्माण कराया जाएगा. ताकि लोगों को आवागमन में कठिनाई नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें