बापूजी स्मारक मध्य विद्यालय जाने वाली सड़क पर जलजमाव, छात्रों को होती है परेशानी
ग्रामीण सहित स्कूली बच्चों को घुटने भर पानी होकर विद्यालय जाना होता है
मानसी. नगर पंचायत में बारिश के कारण जगह-जगह सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बताया जाता है कि नगर पंचायत मानसी के बापूजी स्मारक मध्य विद्यालय जाने वाली मुख्य सड़क पर बारिश की पानी से जलजमाव हो गया है. ग्रामीण सहित स्कूली बच्चों को घुटने भर पानी होकर विद्यालय जाना होता है.इसके अलावे सैकड़ों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं. इसके अलावे एकनिया, खुटिया आदि कई जगह पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. शिक्षकों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सड़क का मरम्मती कार्य कर समस्या का निदान किया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है