मौसम ने फिर बदला मिजाज, तेज धूप के साथ चली हवा
मौसम ने फिर बदला मिजाज, तेज धूप के साथ चली हवा
प्रतिनिधि, गोगरी पिछले कई दिनों से खराब मौसम के बीच शनिवार को मौसम ने फिर अपना मिजाज बदल दिया. शनिवार को तेज धूप के साथ हवा भी चलती रही. दोपहर बाद दिन चढ़ने के साथ तापमान बढ़ता चला गया. दोपहर होते-होते गर्मी का प्रकोप इतना बढ़ गया कि लोगों के पसीने छूटने लगे. हालांकि इस बीच रुक-रुक कर चल रही हवा लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत पहुंचती रही. शनिवार को अनुमंडल क्षेत्र के अधिकतम तापमान का पारा 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम पारा 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. हालांकि इस दौरान आसमान में बादल भी छाये रहे और बारिश की भी संभावना व्यक्त की गयी थी. शाम तक अनुमंडल क्षेत्र के किसी भी इलाके से बारिश की सूचना नहीं मिली. बताते चलें कि जिला सहित अनुमंडल क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से मौसम खराब रहने के साथ रुक-रुक कर बारिश हुई. दो दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने से शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश से किसानों को मिली राहत बारिश से किसानों को काफी राहत मिली. खास कर दलहन और सब्जी समेत लेट वैरायटी मक्का को काफी फायदा हुआ. इधर मौसम विभाग के मुताबिक जिले में अगले दो दिनों तक मौसम की कमोबेश यही स्थिति रहेगी. आसमान में बादल छाये रहेंगे और मौसम में उमस बने रहने की संभावना है. धूप खिलने के बाद किसानों ने मक्का को सड़कों पर सुखाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है