मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, तीन से चार डिग्री तक तापमान बढ़ने की है संभावना
मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, तीन से चार डिग्री तक तापमान बढ़ने की है संभावना
प्रतिनिधि, गोगरी
इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है. सुबह व शाम में ठंडी हवाओं के चलने से राहत मिलती है. सुबह के 11 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक अनुमंडल वासी उमस भरी गर्मी से परेशान रहते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विपुल कुमार मंडल ने बताया कि बुधवार को आसमान में 60 फीसदी बादल छाया रहा. अनुमंडल क्षेत्र में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 11 से 21 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चली. मानसून के उतार-चढ़ाव के बीच खासकर धान रोपनी करने वाले किसानों को राहत मिली है. जिले में धान रोपनी में तेजी आयी है. साथ ही बारिश के बाद धूप फिर बारिश होने से उत्पादन बेहतर रहने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है