इंजीनियरिंग कॉलेज में भारत में विद्युतीकरण योजना पर एक दिवसीय वेबिनार

इस वेबिनार के मुख्य वक्ता ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड के नूतन पालीवाल थे

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:30 PM

खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा भारत में विद्युतीकरण योजनाएं पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को भारत की प्रमुख विद्युतीकरण योजनाओं, नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व, सतत विकास में इसकी भूमिका के बारे में जागरूक करना था. इस वेबिनार के मुख्य वक्ता ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड के नूतन पालीवाल थे. जिन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग और इसकी आर्थिक एवं पर्यावरणीय प्रभावों पर प्रकाश डाला. प्राचार्य डॉ. मणि भूषण मुख्य संरक्षक के रूप में उपस्थित थे. जबकि आयोजन का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. नयन कुमार और सहायक प्रोफेसर बैभव विशाल, प्रो. राम कुमार, प्रो कूबर कुमार ने किया. कार्यक्रम में 2021, 2022 और 2023 बैच के विद्युत अभियांत्रिकी के छात्रों सहित कई इच्छुक प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों को ऊर्जा प्रणाली नियंत्रण, सौर और पवन ऊर्जा, राष्ट्रीय विद्युतीकरण योजनाओं के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गयी. यह वेबिनार छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक साबित हुआ. जिससे उन्हें भारत के ऊर्जा क्षेत्र में अपना योगदान देने की प्रेरणा मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version