16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुज्जफरपुर से मैसुूर तक चलने लगी सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, यात्रियों में खुशी

यात्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब सप्ताहिक ट्रेन को नियमित परिचालन किया जाय

यात्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब सप्ताहिक ट्रेन को नियमित परिचालन किया जाय

खगड़िया.

मुज्जफरपुर से मैसुर तक स्पेशल ट्रेन चलने लगी, जिससे यात्रियों में हर्ष है. यात्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब सप्ताहिक ट्रेन को नियमित परिचालन किया जाय. यात्रियों ने बताया कि खगड़िया ही नहीं कोसी इलाके के हजारों छात्र पढ़ने के लिए खड़गपुर, बैंगलुरू जाते हैं.

यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को खगड़िया होते हुए कटिहार के रास्ते मैसुर तक जायेगी. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 06221 मैसुर से प्रत्येक सोमवार को 16 बजकर 48 मिनट में खुलेगी. खगड़िया प्रत्येक बुधवार को 10 बजकर 23 मिनट में पहुंची. 1.30 बजे दिन में मुज्जफरपुर पहुंची. यहीं ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को गाड़ी संख्या 06222 बनकर 10.23 बजे मुज्जफरपुर से खुलेंगी. 13.50 बजे खगड़िया पहुंचेगी. यह ट्रेन मुज्जफरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, मालदह, खड़गपुर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, विजय नगरम, विजयबाड़ा, काठपानी, बैंगलुरू के रास्ते मैसुर जायेगी. यह सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन फिलहाल चार फेरा लगायेगी.

ट्रेन परिचालन किये ने पर पूर्वोत्तर विहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय सह संयोजक अब्दुल गनी, देशबंधु आजाद, बाल कृष्ण कुमार, उदय कांत ठाकुर आदि ने खुशी जाहिर करते हुए स्थायी रूप से ट्रेन चलाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें