पश्चिमी बौरने पंचायत ओडीएफ प्लस पंचायत हुआ घोषित
पश्चिमी बौरने पंचायत ओडीएफ प्लस पंचायत हुआ घोषित
चौथम. प्रखंड का पश्चिमी बौरने पंचायत में रविवार को ओडीएफ प्लस पंचायत घोषित किया गया. इससे पहले डब्लूपीयू भवन का मुखिया सोनी देवी ने उद्घाटन फीता काटकर किया. मुखिया सोनी देवी ने पंचायत को ओडीएफ प्लस पंचायत की घोषणा की. स्वच्छता वाहनों को बीडीओ सहित जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ मिन्हाज अहमद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अगर स्वस्थ रहना है तो स्वच्छता को अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार योजना से पंचायत में डब्लूपीयू भवन का निर्माण किया गया है. साथ ही पंचायतवासियों के बीच बाल्टी वितरण किया गया है.अब स्वच्छता कर्मी लोगों के घर-घर जाकर कचरा उठायेंगे. फिर डब्लूपीयू भवन में कचरा जमा करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की यह काफी महत्वपूर्ण योजना है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम में सबका सहयोग जरूरी है. मौके पर सरपंच मंजू देवी, पंचायत सचिव राजेश कुमार, उप मुखिया संजय कुमार, शिक्षक दया नंद रजक, प्रखंड कर्मी सत्यम कुमार सहित स्वच्छता कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है