चाहे इंजीनियर बने या बिजनेसमैन जीवन में गणित के ज्ञान की है जरूरत:प्राचार्य
गणित में करियर के बारे में चर्चा की.
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में गणित के महत्व पर हुई चर्चा रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2024 के विजेता को किया गया सम्मानित खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 के अवसर पर छात्रों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में प्राचार्य डॉ. मणिभूषण ने जीवन में गणित के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि चाहे आप इंजीनियर बनना चाहते हैं या बिजनेसमैन गणित के ज्ञान का आपको जरूरत हर जगह पड़ेगा. महाविद्यालय में गणित के प्रोफेसर डॉ. एमडी सनम सूरज ने गणित दिवस के अवसर पर अपने व्याख्यान में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन और रामानुजन संख्या के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमारे दैनिक जीवन में गणित के क्या अनुप्रयोग हैं. उन्होंने कहा कि गणित हमें सिखाता है कि हर समस्या का एक समाधान होता है. हमें हार नहीं माननी चाहिए और समस्या को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए. इसलिए प्रयास करते रहें. उन्होंने गणित में करियर के बारे में चर्चा की. कार्यक्रम में महाविद्यालय में आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2024 प्रतियोगिता परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार राशि के रूप में प्रत्येक वर्ग के तृतीय, चतुर्थ, पंचम स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को क्रमशः 800, 700, 600 रुपये का पुरस्कार राशि प्रदान की गयी. शीर्ष स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं तथा मौजूद अभिभावकों को महाविद्यालय के गतिशील कैंपस का भ्रमण कराया गया. बच्चों के अंदर गणित के प्रति रुचि एवं महाविद्यालय में हुए पुरस्कृत स्वागत-सत्कार से सकारात्मक ऊर्जा को देखा जा सकता है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्य डॉ. मणिभूषण ने परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यप्रकाश एवं सहायक परीक्षा नियंत्रक आदित्य कुमार एवं उनकी टीम को बधाई दी. बचपन से ही गणित के प्रति रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं के लिए बिहार सरकार द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है