तीन दिनों से विधवा महिला के साथ चार लोगों ने किया बलात्कार, प्राथमिकी
विधवा महिला के साथ चार लोगों ने किया बलात्कार
मामला परबत्ता थाना क्षेत्र के एक गांव का पूर्व सरपंच सहित चार लोगों को किया गया नामजद प्रतिनिधि,परबत्ता थाना क्षेत्र के एक गांव में 42 वर्षीय महिला के साथ चार लोगों ने मिलकर दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीते 29 मई की रात घर के सामने झोपड़ी नूमा मचान पर अकेले सोई हुई थी. इसी दौरान विशुनदेव पासवान के पुत्र महेश पासवान छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर महेश पासवान मारपीट किया. फिर सिराजपुर गांव निवासी महेश पासवान, तेमथा करारी पंचायत के पूर्व सरपंच सुरेश मंडल के पुत्र राजीव कुमार उर्फ विशोक मंडल, जमाल उद्दीन के पुत्र जीबरो उद्दीन तीनों बदमाश जबरदस्ती मुंह बंद कर गंगा किनारे ले गया. बलात्कार के बाद, जान मारने की दी धमकी जहां तीनों बदमाशों ने मारपीट किया. उसके बाद जबरदस्ती तीनों बारी बारी से बलात्कार किया. पीड़िता महिला ने बताया कि जब वह बेहोश हो गई. होश आने पर देर रात घर पहुंची. मौके से सभी आरोपी फरार हो गया था. इसके बाद फिर 30 मई की रात महेश पासवान व सिराजपुर निवासी कौशल चौधरी के पुत्र ब्रजेश चौधरी जबरदस्ती घर पहुंचकर मारपीट किया. मारपीट का विरोध करने पर पुन: जबरदस्ती बारी बारी से बलात्कार किया. लोक लाज के कारण किसी को नहीं बताया. पीड़िता ने बताया कि बदमाशों से काफी परेशान होकर परिवार के सदस्यों को बताया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी धमकी दिया कि किसी को बोलेगी तो जान से मार देंगे. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़िता को पूरी सुरक्षा दी जायेगी. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है