14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने पति के साथ की मारपीट, घर से ले गई कीमती सामान व नकदी

पीड़ित पति ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर पत्नी व सास सहित अज्ञात पर मारपीट, नगद व जेवरात ले जाने का आरोप लगा कांड संख्या 251/24 दर्ज करायी है

खगड़िया/परबत्ता. अब तक पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ना व मारपीट करने का मामला सामने आते थे, परबत्ता थाना क्षेत्र के रहीमपुर में पति को प्रताड़ित करने का अनूठा मामला सामने आया है. बात इतनी बढ़ गयी कि पति को पत्नी व सास के खिलाफ परबत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज कराना पड़ा. पीड़ित पति ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर पत्नी व सास सहित अज्ञात पर मारपीट, नगद व जेवरात ले जाने का आरोप लगा कांड संख्या 251/24 दर्ज करायी है. बता दें कि आठ महीने पहले 4 अक्टूबर 2023 को भागलपुर जिले के खरीक निवासी नेहा शर्मा की शादी खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के रहीमपुर निवासी नंदलाल शर्मा के पुत्र मधुकर शर्मा के साथ हुई थी. पेशे से सरकारी शिक्षक नंदलाल दोनों पैर से दिव्यांग हैं. इधर, पूरे मामले की चर्चा गांव में जोरों पर है.

नाश्ता बनाने को ले पत्नी से शुरू हुई कहासुनी

प्रताड़ना के शिकार पति मधुकर शर्मा ने बताया कि बीते 10 जून की सुबह उसने पत्नी नेहा को नाश्ता बनाने के लिए कहा, इस पर पत्नी बोली कि मैं नौकर नहीं हूं, खुद बनाकर खाओ. इस बात पर कहासुनी हुई. पत्नी नेहा कुमारी अपनी मां यानि सास बेबी देवी (पति बालेश्वर शर्मा) खरीक से बुला लिया. लगभग ।। बजे मेरी सास रहीमपुर आ गयी. उस वक्त घर में मधुकर व उसकी पत्नी थी. घर से अन्य सदस्य बाहर थे.

दरवाजे पर बैठा था पति, पत्नी व सास ने शुरू कर दी पिटाई

बताया जाता हे कि उस वक्त दिव्यांग शिक्षक मधुकर शर्मा (नेहा के पति) अकेले घर के बरामदे पर बैठा था. इतने में मेरी पत्नी नेहा व उसकी मां बेबी देवी ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी . पत्नी गला दबाने लगी. चिल्लाने पर ग्रामीणों ने पहुंच कर पत्नी व सास के चंगुल से दिव्यांग पति को छुड़ाया तब जाकर उसकी जान बची. दिव्यांग शिक्षक की मां घर पहुंची तो उसके साथ भी पत्नी व सास ने मारपीट किया. पीड़ित दिव्यांग पति ने बताया कि मारपीट के बाद 40 हजार रुपये नगदी व एक लाख रुपये का जेवरात लेकर पत्नी व सास घर से चली गयी.

नेहा ने मधुकर से की थी चौथी शादी

पीड़ित पति मधुकर ने बताया कि तीन-तीन शादी करने के बाद पति को छोड़ चुकी नेहा ने आठ महीने मेरे साथ चौथी शादी की थी. पहले महेशखूंट दुर्गा मंदिर में फिर कोर्ट में शादी हुई थी. पीड़ित पति ने बताया कि उसके मुताबिक नेहा कुमारी की पहली शादी जिला भागलपुर थाना बिहपुर अंतर्गत मिल्की ग्राम में पुलकित शर्मा के पुत्र राजा कुमार से हुई, दूसरी बार कहलगांव के परमेश्वर शर्मा के पुत्र अरविंद शर्मा से जबकि तीसरी बार खड़ीक निवासी बोकू शाह के पुत्र भोला शाह से हुई. उसे झांसा देकर चौथाी शादी उसके साथ रचाया. हालांकि इस शादी को कोर्ट से कानूनी मान्यता भी प्राप्त है. इधर, नेहा की मां बेबी ने बताया कि उसकी बेटी की एक शादी पहले हुई थी, इस बारे में शादी के वक्त ही मधुकर को बता दिया गया था.

मधुकर पर भी दो-दो शादी पहले करने के लग रहा आरोप

इधर, नेहा की मां बेबी देवी ने बताया कि उसके दामाद मधुकर की दो दो शादी पहले हो चुकी है. उसने झांसा देकर कहा कि अभी कुंवारा है. पहली शादी पितौझिया व दूसरी शादी बेगूसराय में करने के बाद पत्नी को छोड़ दिया. जिसके बाद अक्टूबर 2024 में पहले से शादीशुदा होने की बात छुपा कर नेहा के साथ शादी किया गया. उसने बताया कि नेहा 6 महीने की गर्भवती है. 10 जून को नेहा के साथ मारपीट की. सूचना पर वह रहीमपुर पहुंची थी, जहां उसके साथ बदतमीजी व मारपीट की गयी. किसी तरह बेटी को उसके चंगुल से बचा कर खरीक ले आयी. दामाद द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के सवाल पर सास बेबी देवी ने कहा कि झूठा आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

शिक्षक की नौकरी लगते ही बदल गया पति

पूरे मामले को लेकर जब मधुकर की पत्नी नेहा कुमारी के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने अपने दामाद पर गंभीर आरोप लगाये. मधुकर की सास बेबी देवी का आरोप है कि वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में उसकी पुत्री की शादी कोर्ट में हुई है. अभी उनकी पुत्री 6 माह की प्रेग्नेंट है. ऐसे हालत में उसके साथ मारपीट एवं अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था. शादी के समय बताया गया था कि मधुकर कुंवारा है, बाद में पता चला कि उसकी दो दो शादियां हुई थी. विवाह के करीब एक महीने के बाद मधुकर की नियुक्ति सरकारी शिक्षक के रूप में हो गई और तभी से उसका रंग और ढंग बदलने लगा. इधर, बेबी देवी ने (अपने दामाद) मधुकर के बहनोई को इस पूरे घटनाक्रम का सूत्रधार बताया. उसने कहा कि जल्द ही वह भी दिव्यांग शिक्षक व उसके परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज करायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें