फोन पर पति से हुआ झगड़ा, पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गंगौर थाना क्षेत्र के बरैय पंचायत की एक महिला ने पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 11:59 PM

खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के बरैय पंचायत की एक महिला ने पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है. घटना शनिवार सुबह की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि बरैय पंचायत के वार्ड संख्या निवासी कृष्णा उर्फ किशन सिंह की 35 वर्षीय पत्नी इंदू देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ग्रामीणों ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात पति कृष्ण सिंह व पत्नी इंदू के बीच फोन पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद इंदू खाना खाकर सो गयी थी. फिर शनिवार की सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर फोन पर विवाद हो गया. इंदू मोबाइल ऑफ कर ली. कुछ देर बात पति पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया तो बंद बताया. कृष्ण ने छोटे भाई की पत्नी के मोबाइल पर फोन कर पत्नी से बात कराने को कहा. भाभो जैसे ही इंदू के घर पहुंची तो फंदे से लटकी शव देखी. भाभो ने घटना की जानकारी आस पास के लोगों को दी. लोगों ने फंदे से झुलता शव को उतारा. घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, गंगौर मायके निवासी मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. मृतका के घर लोगों की भीड़ लग गयी. बताया कि मृतका के पति बंगाल में रहकर मजदूरी करता है. वे बंगाल से गांव के लिए चल चुके हैं. बताया जाता है कि मृतका को चार संतान हैं. दो पुत्र व दो पुत्री हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version