भू-अभिलेख के लिए अंचल कार्यालय जाने से मिलेगी मुक्ति

ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं अभिलेख का नकल

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 8:10 PM

ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं अभिलेख का नकल

सातों अंचलों में 285 ऑनलाइन आवेदन हुए हैं प्राप्त, 97 लोगों को दी गई सुविधा

खगड़िया. अंचल कार्यालय से भू-अभिलेख का नकल अब ऑनलाइन मिलने लगा है. जरूरतमंद लोग भू-अभिलेख के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरु कर दिया है. लोगों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन के आधार पर अंचल अधिकारी स्तर से उन्हें नकल भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. बताया जाता है कि सातों अंचलों में भू-अभिलेख नकल के लिए ढाई सौ से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसके विरुद्ध 97 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. जबकि 188 आवेदन लंबित है. वहीं 6 आवेदन अस्वीकृत किये गए हैं. अगर कुल आवेदन के निष्पादन की बात करें तो 34 प्रतिशत निष्पादित हुए हैं. बताया जाता है कि आवेदन निष्पादन की गति धीमी है.

नकल के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालय के चक्कर

नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरु हो जाने के बाद लोगों को जमीन से जुड़े दस्तावेजों का नकल निकालने से संबंधित किसी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्हें ऑनलाइन के माध्यम से नकल निकालने में काफी सुविधा होगी. बताया जाता है कि इस व्यवस्था व सुविधा शुरू होने के बाद किसी भी रैयत को नकल निकालने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यानि लोगों को अंचल या अन्य राजस्व कार्यालय जाकर आवेदन देने या फिर चिरकुट या नन ज्यूडिशियल स्टांप के आधार पर नकल के लिए आवेदन देने से मुक्ति मिल जायेगी. हालांकि सभी लोगों तक यह जानकारी नहीं पहुंच पाने के कारण अभी भी लोग नकल के लिए ऑनलाइन ही आवेदन दे रहे हैं. इसके लिए उन्हें कार्यालय पहुंचना पड़ रहा है.

प्रखण्ड प्राप्त आवेदन निष्पादित पेंडिंग

खगड़िया 67 00 67मानसी 9 4 05चौथम 85 70 15अलौली 24 21 03 बेलदौर 17 00 17 गोगरी 55 02 53परबत्ता 28 00 28—- —– — —कुल 285 97 188

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version