225 सीटों पर एनडीए की जीत का लेना होगा संकल्प
225 सीटों पर एनडीए की जीत का लेना होगा संकल्प
खगड़िया. 15 फरवरी को शहर के मथुरापुर खेल मैदान में आयोजित होने वाले एनडीए का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर पांचों दलों के स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को हुई. सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए रूपरेखा तय की गयी. एनडीए के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक चंदन कुमार सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए की संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन महत्वपूर्ण है. इससे कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल बेहतर होगा. कार्यक्रम की सफलता से चुनाव की दिशा भी तय होगी. उन्होंने कहा कि पांचों दलों के सभी साथियों को 2025 में 225 सीटों पर एनडीए की जीत का संकल्प लेना है. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की. मौके पर बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जदयू के मुंगेर मंडलीय प्रभारी संतोष कुशवाहा, जदयू प्रदेश महासचिव सुनील कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, रालोमों के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, जदयू नेता चंदन कश्यप, जदयू उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव रतन पासवान, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जदयू जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा, सुनील कुमार मेहता, अनील जयसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार, उपाध्यक्ष सुबोध यादव, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, नीलम वर्मा, जदयू के जिला महासचिव राजीव रंजन, भाजपा की वंदना कुमारी, नंदू साह, राजेश सिंह, ईं धर्मेंद्र कुमार, डॉ इन्दू भूषण कुशवाहा, रालोमों के प्रदेश महासचिव कैलाश वर्मा, हर्षवर्धन कुशवाहा, फिरदौस आलम, मानसी प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, आजाद पासवान, डॉ. रवि कुमार, राजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है