बिना किसी फुटकर दुकानदार को हटाए शहर को दिलाएंगे जाम से मुक्ति
राजेंद्र चौक से स्टेशन चौक के फल,सब्जी एवं अन्य खुदरा फुटकर विक्रेताओं ने सुझाव दिया
शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फुटकर दुकानदारों व स्टॉलधारियों के साथ हुई बैठक खगड़िया. यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बुधवार को रेलवे स्टेशन के पार्किग कैम्पस में बैठक हुयी. बैठक में शहर के दुकानदारों ने भाग लिया. बैठक में यातायात पुलिस उपाधीक्षक त्रिलोकी कुमार मिश्रा, यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम, यातायात सब इंस्पेक्टर नीतू पटेल, यातायात मार्गदर्शन कमेटी के सदस्य नागेंद्र सिंह त्यागी, यातायात पुलिस मित्र के अध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, उपाध्यक्ष वकील यादव और अक्षय सूरी की उपस्थिति में स्टेशन रोड के स्थायी स्टॉलधारी दुकानदार मौजूद थे. दुकानदारों से जाम की समस्याओं से मुक्ति के लिए सुझाव मांगा गया. लोगों ने सुझाव दिया कि कुछ लोग पांच-दस मिनट के लिए मोटरसाइकिल लगाकर खरीददारी करते हैं. तो उनको फाइन नहीं किया जाय. बैठक में राजेंद्र चौक से स्टेशन चौक के फल,सब्जी एवं अन्य खुदरा फुटकर विक्रेताओं ने सुझाव दिया. उन्होंने यातायात मार्गदर्शन कमेटी, यातायात पुलिस मित्र के सदस्य मो. शाहबुद्दीन, विजय यादव, मनोज चौधरी आदि का सुझाव सुनने के बाद यातायात पुलिस उपाधीक्षक त्रिलोकी कुमार मिश्रा ने कहा कि स्टेशन चौक से राजेंद्र चौक के स्टॉलधारी एवं फुटकर दुकानदार अगर स्टेशन परिसर पार्किंग या राजेंद्र चौक के रेलवे पार्किंग में लगाएंगे तो स्टेशन परिसर वाले पार्किंग में 12 रुपये प्रतिदिन और राजेंद्र चौक वाले पार्किंग में दस रुपये लगेगा. स्टेशन रोड खरीददारी करने आये लोग जो दो घंटा तक मोटरसाइकिल पार्किंग करेंगे. उनको भी स्टेशन परिसर वाले पार्किग में 12 रुपये और राजेंद्र चौक वाले पार्किंग में दस रुपये लगेगा. यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह और यातायात पुलिस मित्र के अध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि आगे बैठक कर स्टेशन चौक से बखरी स्टैंड तक के फुटकर दुकानदार को व्यवस्थित किया जायेगा. मालगोदाम रोड में मालवाहक गाड़ी पार्क कर देते हैं. उनको भी बैठक में बुलाया जायेगा. बिना किसी फुटकर दुकानदार को हटाये शहर को जाम से मुक्त करना है. बैठक में यातायात थाना के सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, कौशल मिश्रा, रामबिलास पासवान, दुकानदार संतोष कुमार, मो. जियाउल, रौशन जयसवाल, शम्भू पौद्दार, अंजुला देवी, यशोदा देवी आदि ने अपनी बातों को रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है