नाबालिग लड़की को अगवा कर शादी कराने के मामले में महिला गिरफ्तार
सूचना पर तत्काल हरकत में आई बेलदौर पुलिस आरोपित महिला को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है
बेलदौर. नपं के श्रीपुर गांव से पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर नाबालिग लड़की को अगवा कर उसकी शादी करवाने के धंधे में संलिप्त एक आरोपित महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन पूछताछ में उक्त महिला ने पुलिस को कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. जानकारी के मुताबिक एक गांव की पीड़ित महिला ने दो माह पूर्व अपने सात वर्षीय पुत्री के गायब होने के मामले में बेलदौर पुलिस को लिखित आवेदन देकर उसकी बरामदगी की गुहार लगाई थी. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते प्राथमिकी दर्ज कर लापता हुई बच्ची की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. लेकिन बीते शुक्रवार को उक्त लापता हुई बच्ची चोरी छिपे अपने मां के मोबाइल पर फोन किया कि गांव के ही एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर ऑटो पर बैठाकर खगड़िया भेज दिया और बोला कि तुम चलो हम आ रहे हैं. खगड़िया में इसी के गिरोह में काम करने वाली गांव की ही दो महिलाएं पहले से मौजूद थी. स्थिति को भांपते ही जब मां को फोन कर घटना की जानकारी देने का प्रयास किया तो इसकी भनक लगते ही उक्त महिला डरा धमका कर मुझे किसी अन्यत्र जगह लेकर गयी एवं एक अधेड़ से मेरी शादी करवा दी. शादी करवाने के बाद उक्त महिला को लड़के पक्ष द्वारा करीब तीन लाख रुपया दिया गया. घटना की भनक जब ग्रामीणों को हुई, तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया कि नपं के श्रीपुर गांव की एक महिला लड़की को दूसरे राज्य ले जाकर मोटी रकम लेकर अधेड़ उम्र के लोगों से शादी करवाने का धंधा करती है. सूचना पर तत्काल हरकत में आई बेलदौर पुलिस आरोपित महिला को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है. वहीं उक्त घटना से गांव में तरह तरह की चर्चाएं गरम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है