चौथम. थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को पिस्टल, गोली और गांजा आदि के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार महिला की पहचान सरैया निवासी धर्मेंद्र पासवान की पत्नी साक्षी देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में चौथम थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल सहित पुलिस बलों ने सरैया गांव में धर्मेंद्र पासवान के घर पर छापेमारी किया. जिसमें महिला साक्षी देवी को एक पिस्टल, दो गोली, सबा चार किलोग्राम गांजा एवं 11 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष राजीव मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के कार्रवाई किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है