10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के दौरान निजी क्लिनिक में महिला की मौत, सड़क जाम, डॉक्टर फरार

आक्रोशित परिजनों ने बलुआही-एमजी मार्ग को आधे घंटे तक रखा जाम

आक्रोशित परिजनों ने बलुआही-एमजी मार्ग को आधे घंटे तक रखा जाम प्रशिक्षु डीएसपी के आश्वासन बाद हुआ आवागमन हुआ बहाल खगड़िया. नगर थाना क्षेत्र के बलुआही स्थित निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने बलुआही-एमजी मार्ग को आधे घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना शुक्रवार देर शाम की बतायी जा रही है. लोगों ने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर का आक्रोशित परिजन को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र पंचवीर बाजार निवासी रवि साह की 25 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका के पति रवि साह ने बताया कि बलुआही स्थित मां चन्दुला रानी क्लिनिक में बीते मंगलवार को प्रसव के लिए भर्ती कराया था. बुधवार की सुबह ऑपरेशन बाद बच्चे का जन्म मां चन्दुला रानी क्लिनिक में हुआ. बताया कि जच्चा व बच्चा स्वस्थ थे. जिसके बाद क्लिनिक के चिकित्सक ने संगीता को भर्ती रखने को कहा. बीते तीन दिनों से संगीता का इलाज किया जा रहा था. शुक्रवार की दोपहर स्वास्थ्य कर्मी द्वारा सूई देने के बाद संगीता की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद चिकित्सक परिजन को बगैर सूचना दिए बेगूसराय ले जाने लगे. परिजनों द्वारा चिकित्सक से पूछा गया तो कहा कि मरीज सिरियस है. जल्द ही इलाज कराना होगा. बताया कि बेगूसराय ले जाने के दौरान मरीज संगीता की मौत हो गयी. मरीज की मौत बाद क्लिनिक छोड़ स्वास्थ्य कर्मी हुए फरार मृतका के परिजन ने बताया कि संगीता की मौत की सूचना मिलते ही मां चन्दुला क्लिनिक सभी स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक फरार हो गये. बताया कि अन्य मरीज को भी चिकित्सक द्वारा भगा दिया गया. मृतका के पति रवि ने बताया कि मौत के बाद चिकित्सक मरीज का इलाज का परचा लेकर भी चला गया. फोन करने पर भी बात करने से कतराने लगा. उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया. आशा ने निजी क्लिनिक में कराया भर्ती,कमीशन के चक्कर में मरीज की गयी जान मृतका के पति ने बताया कि मरीज संगीता का मायके गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार है. आशा कार्यकर्ता द्वारा मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर आशा कार्यकर्ता द्वारा निजी क्लिनिक भेज दिया. बताया कि मां चन्दुला क्लिनिक एवं डायलिसिस सेंटर के संचालक इलाज के नाम पर डेढ़ लाख रुपये लिया. शुक्रवार को भी 35 हजार रुपये की डिमांड की गयी थी. बताया कि रुपये लेकर पहुंचने से पहले संगीता की मौत हो गयी. बॉक्स के लिए आईएमए ने किया अपील आईएमए के सचिव डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने लोगों को फर्जी क्लिनिक व अस्पताल से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि फर्जी क्लिनिक में इलाज कराने से लोगों को बचना चाहिए. मरीज के परिजन को इलाज से पहले डॉक्टर से मिलना चाहिए. संभव हो तो डॉक्टर की पूरी जानकारी लेना चाहिए. अस्पताल में इलाज की व्यवस्था को भी देखना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग को इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए कि निजी क्लिनिक के बाहर स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टर का नाम व डिग्री जानकारी का बोर्ड लगा हो. उन्होंने कहा कि निजी क्लिनिक में दूसरे शहर के डॉक्टर का नाम लिखकर मरीज को ठगा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें