बाढ़ क्षेत्र में फंसी प्रसव पीड़ा से परेशान महिला का अस्पताल में कराया गया सुरक्षित प्रसव
बाढ़ क्षेत्र में फंसी प्रसव पीड़ा से परेशान महिला का अस्पताल में कराया गया सुरक्षित प्रसव
बुधवार की देर रात बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसी प्रसव पीड़ा से परेशान एक गर्भवती महिला को वहां से निकालकर अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराया गया. सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा व बच्चा की प्रारंभिक जांच/उपचार के बाद गुरुवार की सुबह इन्हें घर भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक अलौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित आनंदपुर माड़न पंचायत के हन्ना परास टोला में बुधवार की रात 24 वर्षीय गंगिया देवी प्रसव पीड़ा से परेशान थी. प्रसव कराने की जिम्मेदारी ग्रामीण डॉक्टर तथा दाई ने उठा रखी थी. महिला के परिजन बाढ़ के पानी के कारण परेशान थे. बागमती नदी के पानी से घिरे हन्ना परास टोला से रात के करीब बजे निकल पाना मुश्किल था, क्योंकि रात में यातायात का कोई साधन यहां उपलब्ध नहीं था. इसकी सूचना अंचल अधिकारी अलौली के द्वारा आपदा विभाग के पदाधिकारी तक पहुंची. जिसके बाद प्रसव पीड़ा से परेशान महिला के सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल भिजवाने की कवायद शुरू की गयी. जिला आपदा सलाहकार द्वारा देर रात वार्ड सदस्य के साथ महिला के घर / टोला तक नाव भेजा गया. साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी. रात में ही नाव के जरिये महिला को यहां से बाहर निकालकर गढ़ घाट दुर्गा स्थान लाया गया. यहां एंबुलेंस से महिला को रात करीब एक बजे अलौली स्वास्थ्य केंद्र लाया गया . स्वास्थ्य केंद्र में इन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया. आपदा सलाहकार प्रदीप कुमार ने बताया कि सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा एवं बच्चा को सुबह उनके गांव भिजवा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है