बेलदौर. थाना क्षेत्र के पिरनगरा गांव में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक महिला घायल हो गयी. घटना शनिवार की अपराह्न करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है. इस संबंध में पीरनगरा गांव निवासी दिलो सदा के 45 वर्षीय पुत्र बेचन सादा ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में इन्होंने बताया कि पुत्री 28 वर्षीय उषा देवी गांव के ही सरेल आम के बगीचे में बकरी चरा रही थी. इसी दौरान आम तोड़ने का बहाना बनाकर 52 वर्षीय चंदेश्वरी यादव मारपीट करने लगा. मारपीट में मेरी पुत्री 28 वर्षीय उषा देवी घायल हो गई. उक्त व्यक्ति दबंग परवर्ती के बताए जा रहे है. जिस कारण मेरी पुत्री के साथ मारपीट की है. वहीं पीरनगरा गांव में एक सप्ताह से लगातार मारपीट की घटना घट रही है. थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन दिया गया है. मामले में छानबीन कर आरोपित के ऊपर कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है