जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला घायल
घटना गुरुवार के सुबह 6:30 की बतायी जा रही है
बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला के घायल हो गयी. घटना गुरुवार के सुबह 6:30 की बतायी जा रही है. घायलावस्था में पीड़ित परिजनों ने इलाज के लिए उसे पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. इस संबंध में पीड़ित महिला के पुत्र कैंजरी गांव निवासी गरीब लाल शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया है कि मेरी मां ललिता देवी अपनी खेत देखने जब पहुंची तो गांव के ही विजय यादव, इंदल यादव, बिंदल यादव समेत एक दर्जन से अधिक लोग खेत में लगे हरे भरे वृक्ष को काटकर नष्ट कर रहे थे. इसका विरोध करने पर हथियार से लैस आरोपित पक्ष के लोग मेरी मां पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. वहीं परिजनों ने गोली मारकर घायल करने का भी आरोप लगा रहे हैं. शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है