पानी बहाने को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल
नल जल योजना से लगाए गए टोटी का पानी मेरे घर समीप बहाया जा रहा है.
बेलदौर. थाना क्षेत्र के माहिनाथ नगर गांव में पानी बहाने को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक 35 वर्षीय महिला घायल हो गयी. घायलावस्था में परिजनों ने इलाज के लिए उसे पीएचसी में भर्ती कराया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. इस संबंध में महिनाथ नगर पंचायत के वार्ड 8 निवासी हीरा मुखिया के 35 वर्षीय पत्नी सपना देवी ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कारवाई की मांग की है. पीड़िता के मुताबिक पड़ोस के ही जवाहर मुखिया, पिंटू मुखिया, मनोज मुखिया एवं रेणु देवी ने मारपीट की. घटना की जानकारी देते इन्होंने बतायी कि नल जल योजना से लगाए गए टोटी का पानी मेरे घर समीप बहाया जा रहा है. इसका विरोध करने पर आरोपित पक्ष के लोगों ने मारपीट किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़िता के शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कारवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है