11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन के आरोप में कुल्हाड़ी से हमला कर महिला की हत्या

थाना क्षेत्र के कैथी पूर्वी टोला में धारदार कुल्हाड़ी से प्रहार कर महिला की हत्या कर दी गयी.

चौथम. थाना क्षेत्र के कैथी पूर्वी टोला में धारदार कुल्हाड़ी से प्रहार कर महिला की हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार की रात की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि डायन का आरोप लगा कर निर्मम हत्या कर दी गयी. महिला की पहचान कैथी पूर्वी टोला निवासी बुचो पासवान की पत्नी लक्ष्मी देवी (48) के रूप में की गयी है. मृतक महिला को तीन पुत्र और चार पुत्री हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बड़ा पुत्र और पिता बाहर रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. मृतक महिला का छोटा पुत्र राजन कुमार ने पड़ोस के बिजेंद्र पासवान समेत पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. राजन ने बताया कि बिजेंद्र हमेशा उसकी मां को डायन कहकर प्रताड़ित करता था. बिजेंद्र की पत्नी घर से भाग गयी थी जिसका आरोप भी मेरी मां पर ही लगाता था. आज मां इलाज कराकर घर लौट रही थी कि पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने रामचंद्र ठाकुर के दरवाजे के समक्ष कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया. बचने के क्रम में हाथ की कलाई कटी और दूसरे प्रहार में सर में मारा जिसके कारण घटना स्थल पर ही मां की मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह, एसआई अंतिमा कुमारी, संतोष सिंह, एएसआई सुरेंद्र महतो आदि घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर मामले की जानकारी ली. तत्पश्चात शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि आरोपित के घर में छापेमारी की गयी. सभी आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हैं. उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अभी सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया शशिभूषण कुमार, उप मुखिया मुकेश सिंह, सरपंच ललेन्द्र महतो, विजय पोद्दार घटना स्थल पहुंचकर परिवार को सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें