सर्पदंश की शिकार महिला की झाड़-फूंक के चक्कर में मौत

घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कक्कु कुमार व ग्रामीणों ने परिजन को ढांढस बंधाया

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:34 PM

मानसी. थाना क्षेत्र के मानसी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार की देर रात सोए अवस्था में महिला की मौत सर्पदंश से हो गई. पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. मृतका की पहचान मानसी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी सुबोध यादव की 35 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में की गई है. मृतका के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात सोए अवस्था में रीना को जहरीले सांप ने डंस लिया था. जिसके बाद रीना चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुन परिजनों ने रीना को गांव के ही एक व्यक्ति के पास झाड़-फुंक कराने पहुंचे. जहां घंटों झाड़ फूंक से रीना की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने आनन-फानन में पीएचसी में भर्ती कराया. पीएचसी के चिकित्सकों ने मरीज को गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया. जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक ने रीना को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कक्कु कुमार व ग्रामीणों ने परिजन को ढांढस बंधाया. इधर, मानसी अंचलाधिकारी आमीर हुसैन ने बताया कि मृतका के परिजन को सहायता राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version