महेशखूंट. बैखौफ अपराधियों ने मॉर्निंग वाक कर रही महिला पर गोली चला दी. इससे महिला बाल बाल बच गयी. घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. महेशखूंट पंचायत निवासी स्व. विद्यानंद पासवान की पत्नी आशा देवी मॉर्निंग वाक कर रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने जान मारने की नीयत दो गोली चलायी. आशा देवी ने थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए जान की रक्षा करने की गुहार लगायी. उन्होंने कहा कि गोतिया से जमीनी विवाद को लेकर मुकदमा चल रहा है. हो सकता है उन्हीं लोगों ने घटना का अंजाम दिया हो. थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सत्य सामने आएगा. घटना में शामिल बदमाशों को बक्सा नहीं जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि आपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बीते 27 जनवरी की देर रात टेमा बन्नी गंगा घाट पर बालू खनन के दौरान दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. अभी मामला ठंडा भी नहीं हुआ था. लेकिन बदमाशों ने मॉर्निंग वाक कर रही महिला पर गोली चला दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है