गौपालन कर महिलाएं बनेगी आत्म निर्भर: एलडीएम
दुधारु पशु के लिये काफी लाभदायी होती है
खगड़िया. मंगलवार को चौथम प्रखण्ड के पहाड़चक गांव में गौपालन तथा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण को लेकर दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एलडीएम पीके सिंह तथा आर सेठी निदेशक प्रकाश कुमार ने किया. मौके पर एलडीएम ने कहा प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी. कहा कि इस जिले में डेयरी के क्षेत्र यहां ढ़ेर सारी संभावनाएं हैं. सात नदियों से घिरी इस जिले में आठवीं नदी दूध की बहती है. क्योंकि यहां काफी मात्रा में दुग्ध उत्पादन होते हैं. यहां पशुपालन करना आसान है, क्योंकि यहां सालो भर हरी घास उपलब्ध रहती है. जो कि लिये दुधारु पशु के लिए काफी लाभदायी होती है. यहां डेयरी क्षेत्र में संभावनाएं अधिक होने के कारण अधिक से अधिक से अधिक महिलाओं तथा पुरुष का गौपालन का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है. मौके पर एलडीएम ने महिला प्रशिक्षणार्थियों को अच्छे से गौपालन के गुर सिखने को कहा. वहीं निदेशक ने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर चार हजार से अधिक प्रशिक्षणार्थी स्व-रोजगार कर अपने परिवार का भरण-पोपण कर रहे हैं. प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि ट्रेनिंग के बाद उन्हें सर्टिफिकेट दिये जाएंगे. जिसके आधार पर वे स्व-रोजगार कर सकेंगे. अगर उन्हें पूंजी की जरुरत हुई तो बैंक से लोन भी दिलाए जाएंगे. बताया गया कि 35 अभ्यर्थियों को यहां गौपालन के लिये ट्रेगिंग दी जा रही है. 10 दिनों तक प्रशिक्षणार्थियों को गौपालन एवं वर्मी कंपोस्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है