लगोरी जिला चैंपियनशिप प्रतियोगिता में महिला व पुरुष जिला टीम का चयन

महिला व पुरुष जिला टीम का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 11:29 PM

सुपौल सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में कीड़ा भारती सुपौल ने लगोरी खेल के जिला चैंपियनशिप का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमएलटी कॉलेज सहरसा के खेल शिक्षक चंद्रशेखर अधिकारी ने जिला चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. उन्होंने जिले में इस तरह के देशी खेल के आयोजन से ऐसे पुरातन खेल का भारत का सुनहरा भविष्य दिख रहा है. बिहार सरकार ने भी खेल प्रतिभा को जिन्होंने अपने खेल में बिहार को मेडल दिलाया उन प्रतिभाओं को प्रत्येक वर्ष नौकरी देने का घोषणा किया है. कहा कि शिक्षा के साथ खेल में भी करियर है. केवल हमें ईमानदारी से प्रयास करने की आवश्यकता है. इसलिए अब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब वाली युक्ति चरितार्थ होने लगी है. क्रीड़ा भारती हमेशा ऐसे देशी खेलों को बढ़ावा देती है. भारत में भी खेल प्रतिभा के उत्तरोतर विकास में सरकारी प्रोत्साहन रंग लाने लगा है. क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री सह बिहार लगोरी संघ के कोषाध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि पिछले गोवा राष्ट्रीय खेल में लगोरी में बिहार की महिला एवं पुरुष टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनायी. राघोपुर, कर्णपुर, झखराही, डभारी, मलहद, सुपौल नगर से 11 पुरुष टीम एवं 0 2 महिला टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया.

जिसमें राज्यस्तरीय रेफरी सोनू कुमार एवं हर्षराज सिन्हा ने 15 सदस्यीय पुरुष टीम एवं 11 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा किया. अब सुपौल जिला की ये टीम बेगूसराय के विकास विद्यालय में 28-29 सितंबर को आयोजित बिहार राज्य लगोरी चैंपियनशिप में भाग लेगी.

प्रतियोगिता का संचालन जिला अध्यक्ष संजय झा ने किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष राजेश मोहनका, कार्याध्यक्ष डॉ उमाशंकर साह, अभय शंकर झा, अशोक कुमार यादव, धनंजय मिश्रा, सुमन सिंह, दीपिका झा, मुकुल दास, एमके सुमन, मणिकांत श्रवण, एसके सुमन, रूपेश कुमार, संजय कुमार, मुकुल दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version