फुट ओवरब्रिज बंद होने से लोगों की बढ़ी परेशानी खगड़िया. शहर के सन्हौली ढ़ाला पर बने फुट ओवर ब्रिज तोड़ने का काम शुरू हो गया है. सन्हौली ढ़ाला के समीप फुट ओवर ब्रिज पर आवागमन रोकने के लिए बंद का बोर्ड लगा दिया गया.जिसके कारण उत्तरी भाग के लोगों को शहर के दक्षिणी भाग जाने आने में परेशानी होने लगी है. इधर, रेल प्रशासन द्वारा जर्जर एफओबी को तोड़ने का कार्य तीव्र गति से शुरू किया गया है. मालूम हो कि रेलवे ने सन्हौली ढाला से बाजार जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था, लेकिन तकनिकी गड़बड़ी के कारण यह अनुपयोगी साबित हो गया. ओवर ब्रिज की ऊंचाई अधिक रहने और सीढ़ी के स्टेप की दूरी सही नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए रेलवे लाइन को पारकर बाजार जाना पड़ता है. जिसके कारण ट्रेन की चपेट में आने से कई घटनाएं रेलवे लाइन पर हो चुकी थी. रेल प्रशासन द्वारा रेलवे ने फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया था, जो बेकार हो गया. रेलवे के उत्तरी छोड़ पर चाहरदीवारी खड़ी कर दी गई है. ताकि लोग रेलवे लाइन को आर-पार नहीं कर सके. बावजूद सैकड़ों लोग रेलवे लाइन पारकर बाजार रोजमर्रा के सामान खरीदने जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है