Loading election data...

महाराष्ट्र चुनाव में जीत पर झूमे भाजपा कार्यकर्ता, मनाया जश्न

लोगों के बीच बांटी मिठाई

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 11:00 PM
an image

फोटो.14 केप्सन. जश्न मनाते भाजपा नेता वेद प्रकाश यादव के साथ कार्यकर्ता. …….. प्रतिनिधि, गोगरी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ बिहार व उत्तर प्रदेश में एनडीए की प्रचंड जीत पर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. भाजपा नेता वेद प्रकाश यादव के नेतृत्व में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर में जश्न मनाया गया. परिणाम सामने आते ही भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. एक दूसरे को फूल माला पहनाने के साथ-साथ मिठाइयां भी बांटी. भाजपा नेता वेद प्रकाश यादव के साथ कार्यकर्ता सर्वप्रथम भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष स्व. अरुण कुमार शर्मा के आवास पर गये. परिजनों से मुलाकात कर करते हुए उनके पिता मनोहर प्रसाद शर्मा को मिठाईया खिलाकर खुशी का इजहार किया. भाजपा नेता वेद प्रकाश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिया गया नारा एक हैं तो सेफ हैं. महाराष्ट्र में पूरी तरह से सुपरहिट हुआ है. इसका असर देश के अंदर बिहार व यूपी में होने वाले उपचुनाव में भी काफी कारगर साबित हुआ है. श्री यादव ने कहा कि बिहार के उपचुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत कार्यकर्ताओं के समर्पण एवं मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का समुचित विकास हुआ है. इस उपचुनाव को राजनीतिक समीक्षक एवं विश्लेषक 2025 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल कह रहे थे. लेकिन बिहार के जनता ने राजद एंड कंपनी का सुपड़ा साफ कर यह साबित कर दिया की बिहार में डबल इंजन की सरकार पर आम लोगों का विश्वास अभी भी बरकरार है. यह आने वाले दिनों के लिए शुभ संकेत है. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जिला प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमर, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, जिला उपाध्यक्ष नंदू साह, जिला मंत्री अजित कुमार, प्रमोद साह, सुनील चौरसिया, सुमिता देवी, जितेंद्र राय, उपेंद्र सिंह, गुड्डू हजारी, बिनोद झा, करुणेश मिश्र, विपिन कुमार निषाद, अमर कुमार सिंहा, प्रशांत मिश्र, सुखदेव मुनि, अरबिंद सिंह, गुंजन पासवान, रंजीत मालाकार, राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version