मजदूरों को संगठित होकर लड़नी होगी हितों की लड़ाई
माया देवी बनीं ब्रांच सचिव
फोटो.15केप्सन. मेहसौड़ी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, खगड़िया रविवार को माले के ब्रांच का गठन मेहसौड़ी में किया गया. कामरेड विमल देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से कामरेड माया देवी को ब्रांच सचिव मनोनीत किया गया. माले नेता अधिवक्ता कामरेड प्राणेश कुमार ने कहा कि आज मजदूर वर्ग को संगठित होकर अपने हितों की लड़ाई के लिए माले को मजबूत करना चाहिए. श्री कुमार ने कहा कि भाजपा शासन में मंहगाई चरम पर पहुंच गया है. स्मार्ट मीटर सर्वे के नाम पर गरीबों को लूटा जा रहा है. श्री कुमार ने प्रत्येक परिवार को 5 डिसमिल जमीन पक्का मकान देने की मांग की. मौके पर रंजीत कुमार, माया देवी, बेबी देवी, पंकज राम, अजय राम, परमेश्वर राम, नीतीश कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है