खगड़िया. सदर प्रखंड के जलकौड़ा पंचायत के पंचायत भवन में बाल श्रम व बाल विवाह रोकने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. गंगा कोसी बाल सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता मो ताहिर हुसैन ने की. कार्यशाला में बाल श्रम, बाल विवाह, बाल यौन शोषण, नशा को रोकने एवं बाढ़, स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीबी उन्मूलन पर चर्चा की गयी. सचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा कि बाल श्रमिक किसी होटल, ढाबा, ईंट भट्टा में कार्य करते हुए दिखायी देता है, तो आप श्रम विभाग के धावा दल द्वारा विमुक्त करा सकते हैं. वैसे बच्चों को शिक्षा तथा सरकार के लाभकारी योजना से जोड़ सकते हैं. मौके पर पूर्व सरपंच मो. कोसेन, सेवानिवृत्त शनिचर सदा, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार, कमलदेव नारायण आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है