27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित टीकाकरण को लेकर कार्यशाला आयोजित

कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक समेत सभी प्रखंड सामुदायिक प्रेरकों ने भाग लिया

खगड़िया. शनिवार को नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण को लेकर सदर अस्पताल के नव निर्मित कोविड अस्पताल सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक समेत सभी प्रखंड सामुदायिक प्रेरकों ने भाग लिया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, डीइओ डॉ देवनंदन पासवान ने कहा कि स-समय टीकाकरण के उद्देश्य को लेकर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लेने से एक भी बच्चा वंचित न रहे. इसके लिए डब्ल्यू एच ओ द्वारा कार्यशाला आयोजित कर कार्यों का आकलन किया जाता है. टीकाकरण का डिजिटल रेकार्ड, ड्यू लिस्ट के साथ उसका डाटा अपलोड किया जाता है. टीकाकरण से वंचित क्षेत्र में विशेष टीम गठित कर जांच की जाती है. गंभीर बीमारियों को लेकर उसके सैम्पल की जांच कर स्पेशल कैचअप एरिया के रूप में विशेष अभियान चलाया जाता है. कार्यशाला में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राम नारायण चौधरी, डब्ल्यू एच ओ डॉ सुमन कन्डुलना, डॉ. शशि कुमार, सदर अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, गोगरी अस्पताल प्रबंधक पूजा कुमारी, सदर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार,अलौली चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, बी एम सी रजनीश कुमार, बी सी एम रोशन कुमार, एम ओ विकास चंद्रा अन्य कर्मी मौजूद थे. कार्यशाला का संचालन डब्ल्यू एचओके डॉ आनंदु एस ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें