रबी महाअभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में किसानों को बीजोपचार बाद ही रबी फसल की बुआई करने की दी गई सलाह

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:16 PM

कार्यशाला में किसानों को बीजोपचार बाद ही रबी फसल की बुआई करने की दी गई सलाह गोगरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसेम भवन में रबी महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित, सहायक अभियंता सुशील कुमार, मतस्य पदाधिकारी सिमरन कुमारी, नोडल कृषि समन्वयक प्रभात कुमार विद्यार्थी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के माध्यम से रबी फसल पर आधारित जानकारी उपस्थित कर्मियों एवं किसानों के बीच साझा किया गया. नोडल कृषि समन्वयक प्रभात कुमार विद्यार्थी ने बीज उठाव के बारे में भी विशेष जोर दिया और कहा कि बीजोपचार के बाद ही रबी फसल की बुआई करें. इससे फसल के अच्छे पौधे होंगे और कीड़े मकोड़े भी पौधे को लंबे समय तक नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. इससे फसलों का उत्पादन बेहतर होगा. जलवायु के अनुकूल खेती करने का निर्देश दिया गया. मौके पर कृषि से संबंधित कई आवश्यक निर्देश भी दिये गये. इसके अंतर्गत फसल के रखवारी सहित कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के बारे में बताया गया. लोगों को पेड़ लगाने के लिए भी जागरूक किया गया. कार्यक्रम में कृषि से संबंधित अनेक आवश्यक जानकारी दी गयी. पौधे में कीड़े मकोड़े से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version