परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत पिपरालतीफ पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर परबत्ता में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विद्यालय के सभी बच्चियों को शिक्षिकाओं एवं विद्यालय प्रधान के द्वारा माहवारी में होने वाली समस्याओं एवं समाधान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. बच्चियों को माहवारी अवधि में संकोच, शर्म एवं डर, भय से दूर रहने तथा साफ सफाई अच्छा खान-पान एवं विद्यालय में उपलब्ध वेंडिंग मशीन द्वारा प्राप्त सेनेटरी पैड का उपयोग एवं निष्पादन करना अत्यंत जरूरी बताया गया. ताकि स्वास्थ्य प्रभावित न हो एवं सभी बच्चियों स्वस्थ रहे. इस अवधि में प्रकृति प्रदत्त रक्तश्राव होने पर विद्यालय नहीं छोड़ने की एवं नियमित रूप से आने के सलाह दी गई. क्योंकि सरकार के द्वारा बच्चियों के लिए विद्यालय में प्रशिक्षित शिक्षिकाओं द्वारा वेंडिंग मशीन द्वारा सेनेटरी नैपकिन प्राप्त करने एवं उसके निष्पादन की व्यवस्था की गई है. बच्चियों को जागरूक करने के लिए बच्चियों अपनी शिक्षिकाओं एवं मां, बहनों से चर्चा कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को साझा करने और उसके समाधान के बारे में सलाह लेने के लिए कहा गया. इस अवसर पर बच्चियों ने रंगोली द्वारा अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया एवं जमकर नारे लगाए- ” माहवारी पर चुप्पी तोड़ो ,स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो ” “शर्म नहीं सम्मान है, औरत की पहचान है “मां बनने पर गर्व है, फिर माहवारी पर क्यों शर्म है. “मासिक धर्म से चला जीवन, दूर करो अपने सारे भ्रम ” इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं हजारों बच्चे- बच्चियों उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है