डब्ल्यूपीयू का मुखिया ने किया उद्घाटन, स्वच्छता की दिलाया शपथ

शिलापट्ट का भी मुखिया द्वारा अनावरण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:32 PM

चौथम. प्रखंड अंतर्गत पिपरा पंचायत के भेलौरी गांव में डब्ल्यूपीयू भवन का निर्माण स्वच्छता योजना के तहत किया गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन शनिवार की दोपहर पंचायत की मुखिया रीना देवी द्वारा फीता काटकर किया गया. इस दौरान शिलापट्ट का भी मुखिया द्वारा अनावरण किया गया. मौके पर चौथम बीडीओ मो मिन्हाज अहमद एवं बीपीआरओ प्रमथ मयंक भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान मुखिया द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता का शपथ भी दिलाया गया. मौके पर बीडीओ ने लोगों को स्वच्छता की जानकारी भी दी. मौके पर स्वच्छता कर्मियों के बीच स्वच्छता सामग्रियों का भी वितरण किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह, पंचायत के कई वार्डों के वार्ड सदस्य, स्वच्छता कर्मी सत्यम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version