19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेहाय में पहलवानों ने दिखाया दावं-पेच, विजेता को किया गया पुरस्कृत

कोच राम शर्मा ने बताया कि अमन कुमार ने गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में नाम रौशन किया है

खगड़िया. परबत्ता प्रखंड के तेहाय गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में तेहाय के पहलवान अमन कुमार बनाम हिमांशु यादव के बीच काटे की टक्कर रही. अमन ने हिमांशु को पटकनी दिया. कोच राम शर्मा ने बताया कि अमन कुमार ने गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में नाम रौशन किया है. बताया जाता है कि वर्ष 1897 ई में तेहाय में मरर परिवार द्वारा प्रतिमा का स्थापना किया गया था. पहली बार कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेता पहलवान को सर्जन डॉ प्रेम कुमार ने पुरस्कृत किया. मौके पर स्थानीय भूपेंद्र शर्मा, नरेश शर्मा, दिवाकर शर्मा, प्रशांत शर्मा, ललन शर्मा, ललित शर्मा, विवेक शर्मा, कैलाश शर्मा, सुभाष शर्मा, निरंजन शर्मा, मृत्युंजय शर्मा, विकास कुमार, डॉ. पंकज कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान होता आ रहा है. गायत्री मंडली तेहाय के रविन्द्र चौरसिया, लूटो चौरसिया,परिमल शर्मा, मानकेश्वर शर्मा, मुक्ति शर्मा, मनि चौरसिया, सत्यनारायण शर्मा, बमबम यादव, पुनौर से जगदम्बा शर्मा, परमानंद भगत, अनिल भगत, बिनदेश्वरी शर्मा, परिमल शर्मा के अलावे ग्रामीण महिलाएं बच्चे और बच्ची बढ़चढ़ कर भाग लेती है. मंदिर प्रांगण में प्रत्येक शाम भंजन का आयोजन किया गया. भजन कीर्तन में दुखानंद चौरसिया, कैलाश महंत, प्रमोद यादव, सत्तो दास, रामस्वरूप शर्मा, महेन्द्र शर्मा, ढोरी शर्मा, कृष्ण कुमार, अखिलेश कुमार, मान केश्वर शर्मा आदि द्वारा मां भगवती की संध्या भजन की जाती है. प्रतिदिन पंडित उमा झा, यजमान पिंटू नागर शामिल थे. कुश्ती का संचालन माधो यादव, प्रकाश यादव द्वारा किया गया. पूजा आयोजन समिति के मुख्य संयोजक सह सर्जन प्रेम कुमार सह आयोजन समिति के पुरस्कार वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें