15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंगल में पहलवानों ने जोर आजमाइश कर दर्शकों का मन मोहा

दंगल में पहलवानों ने जोर आजमाइश कर दर्शकों का मन मोहा

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा के परिसर में आयोजित दो दिवसीय सरस्वती पूजा सह मेले में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. उक्त अवसर पर आयोजित दंगल को देखने समीपवर्ती जिले के लोग समेत आसपास के इलाके से लोगों की भीड़ अखाड़ा परिसर में उमड़ पड़ी. वही उक्त दंगल में देश के कोने कोने से पहुंचे चर्चित पहलवानों का जलवा दर्शकों को मंत्रमुग्ध करतीं रही. वहीं दो दिवसीय दंगल में जम्मू कश्मीर से राकेश पहलवान, कानपुर से बंटी पहलवान, नेपाल से गोपाल थापा, गोरखपुर से हितेश पहलवान, पंजाब से सोनू पहलवान, दिल्ली से नरेश पहलवान, गाजीपुर से अशोक पहलवान, बेतिया से गोविंद पहलवान समेत जिले के अलग-अलग जगहों से पहुंचे पहलवानों के दमखम देखने के लिए आसपास से लोगों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी. दंगल के दौरान दंगल प्रेमी भी रोमांचक स्टंट के रूप में विद्यालय भवन की खिडकी बालकनी समेत पुलिया पर लटककर दंगल का आनंद उठाते रहे. इस दौरान दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट व पारितोषिक देकर पहलवानों का होंसला भी बुलंद करते रहे, जबकि करीब आधे दर्जन से अधिक पहलवानों के जोड़ी ने अखाड़े में दमखम दिखाकर प्रतिद्वंद्वी को पटकनी दी. बेलदौर विधानसभा के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, मुखिया मंजू देवी एवं सरपंच गजेंद्र राम ने उद्घाटन कर पहलवानों की जोड़ी समेत दंगल प्रेमियों का हौसला बुलंद किए. वही पूर्व जिप प्रतिनिधि राजेश कुमार,शिक्षक नेता बृजेश कुमार समेत गणमान्य लोग उक्त दो दिवसीय मेले एवं दंगल के सफल आयोजन को लेकर हरसंभव प्रयास में जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें